कोरबा। जिले के उगा थाना क्षेत्र में RTO अधिकारी द्वारा एक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि 19 नवंबर 2024 को कोरबा में CGO2J 8008 नंबर की गाड़ी की RTO टीम ने जब चालक अनिल कुमार यादव से गाड़ी का कागजात मांगा, तो पहले गाली गलौज की और बाद में हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि RTO अधिकारी समेत उनके साथियों ने चालक का मोबाइल फोन और 1200 रुपये भी छीन लिए और गाड़ी के कागजात लेकर फरार हो गए।
चालक ने आरोप लगाया कि RTO अधिकारी ने उसे धमकी दी और 1,30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद मामला उगा थाना पुलिस के पास पहुंचा, और चालक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।








