कोरबा। हरदी बाजार थाना अंतर्गत बलौदा रोड स्थित सराईसिंगार गांव में 22 दिसंबर की रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। ट्रेलर क्रमांक CG 10 BP 5301 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे बने पक्के मकान को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गया।
यह हादसा अनसुईया महिलांगे पति देव लाल के मकान में हुआ। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर सो रहे थे। सौभाग्यवश, हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
ड्राइवर को बचाने में आई मुश्किल
घटना के बाद ट्रेलर चालक को गाड़ी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, ट्रेलर और मकान दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
परिवार सदमे में
घर की हालत देखकर मकान मालिक और उनका परिवार गहरे सदमे में है। पक्के मकान के टूट जाने से परिवार के सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बन गया है।