कटघोरा: नगर पालिका चुनाव की तैयारी तेज, पूर्व विधायक करेंगे दावेदारों पर मंथन

कटघोरा। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। कटघोरा नगर पालिका के लिए पूर्व पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार श्री केरकेट्टा 11 जनवरी को कटघोरा में शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

इस बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के नामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही, श्री केरकेट्टा क्षेत्र का दौरा कर संभावित उम्मीदवारों की सूची पर मंथन करेंगे। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव लखनपाल, ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ. शेख इश्तियाक, राज जायसवाल, हसन अली, संजय अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

टिकट वितरण में वार्ड समिति और पर्यवेक्षक की बड़ी भूमिका
कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दावेदारों को अपने आवेदन वार्ड समिति को देना होगा। इसके बाद, पर्यवेक्षक इन आवेदनों की समीक्षा करेंगे और एक पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी, जिससे सही और योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके।

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से तेज हुई चुनावी हलचल
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति का खाका खींच लिया है। हर वार्ड में प्रत्याशियों का चयन पूरी जिम्मेदारी और सावधानी से किया जाएगा। कांग्रेस की इस सक्रियता ने कटघोरा में चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। बीजेपी और अन्य दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं, जिससे यह चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।