रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के ट्रक से शराब चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर के भरनी ग्रुप केंद्र से सुकमा बटालियन के लिए निकले ट्रक से रास्ते में 6 पेटियां शराब गायब हो गईं। चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रक में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस चोरी की वारदात का जरा भी अंदाजा नहीं लगा।
सांकरा ब्रिज पर हुई चोरी की आशंका
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात की है। ट्रक रास्ते में सांकरा ब्रिज पर कुछ देर रुका था, और आशंका जताई जा रही है कि चोरी यहीं पर हुई। घटना का खुलासा तब हुआ, जब ट्रक रवाना होने के बाद अन्य वाहन चालकों ने ट्रक पर बंधी रस्सी के खुले होने की जानकारी दी।
वारदात का पता कैसे चला?
ट्रक जब सुकमा के लिए रवाना हुआ, तो अन्य चालकों ने ट्रक की रस्सी ढीली होने की ओर इशारा किया। जब जांच की गई, तो ट्रक से 6 पेटियां शराब गायब पाई गईं। यह घटना सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
15 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
घटना के 15 दिन बाद, चोरी की एफआईआर धरसींवा थाने में दर्ज की गई। यह देरी कई सवाल खड़े करती है, खासकर यह कि इतनी महत्वपूर्ण सामग्री की सुरक्षा में चूक कैसे हुई।