कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास हुए सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। हादसे में एक युवती की मौके पर और दूसरी की रास्ते में मौत हो गई, जबकि घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।