रायपुर.महादेव सट्टा ऐप मामले में ED और EOW के बाद CBI ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली है। इसकी जांच के लिए सीबीआई की स्पेशल टीम छत्तीसगढ़ भेजी गई है। सीबीआई के अफसरों ने ईडी और ईओडब्ल्यू में दर्ज केस की डायरी लेने के साथ ही गोपनीय जांच भी शुरू कर दी है ।

इस मामले में अब CBI की टीम अधिकारी और नेताओं की घर रेड डालकर पूछताछ करेगी। महादेव सट्टा ऐप के लिए संचालकों के प्रोटेक्शन मनी और कमीशन को लेकर नेता-अधिकारियों से अब सीबीआई पूछताछ करेगी।

ED-EOW ने अधिकारियों और नेताओं पर नहीं की कार्रवाई

अब तक की जांच में पुलिस, ईओडब्ल्यू और प्रवर्तन निदेशालय ने पैनल ऑपरेटर, सट्टा एक के लिए हवाला कारोबारी और पुलिस विभाग के कुछ छोड़े कर्मचारियों पर ही पैसा निवेश करने वालों को गिरफ्तार किया है।

लेकिन केस डायरी में दर्ज बड़े नेता और अफसर तक दोनों ही एजेंसी की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अब जिन नेता और अधिकारियों के नाम है चार्टशीट में शामिल है और जिनके खिलाफ FIR की गई है। उनसे CBI के अधिकारी पूछताछ करेंगे।