मृतक के परिजनों ने थाने के सामने सड़क पर धरना भी दे दिया। हालांकि उच्चाधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।  - Dainik Bhaskarरायपुर में मर्डर के 3 आरोपी 90 दिनों से फरार है। इस मामले में मृतक युवक के परिजनों और सिंधी समाज की महिलाओं ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने धरना दे दिया। इसका वीडियो सामने आया है।

महिलाएं आरोप लगा रही है कि यदि मंत्री के बेटे को खरोंच आई होती तो आरोपी को पुलिस तुरंत पकड़ लेती। लेकिन गरीब की कोई सुनवाई नहीं है। आरोपियों का पुलिस को कुछ अता-पता नहीं है। वे फरार है।

इस हंगामे के दौरान राजेंद्र नगर थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ महिलाओं को समझाते रहे। लेकिन महिलाएं टस का मस नहीं हुईं। कुछ देर बाद मृतक के परिजनों ने थाने के सामने सड़क पर धरना भी दे दिया। हालांकि उच्चाधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।