कोरबा |* नगर निगम चुनाव में वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा और उनके समर्थकों पर मतदाता से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगा है। मामला मतदान केंद्र पर जबरन वोट डलवाने से जुड़ा है। पीड़ित अंचल अग्रवाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अजय विश्वकर्मा समेत संजय सिंह, जगविंदर सिंह (कक्का), शक्ति दास, विकास यादव, पूर्णिमा भट्टाचार्य व अन्य 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूरे वार्ड में गश्त तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।FIR के मुताबिक हमले के बाद जाते-जाते अजय विश्वकर्मा ने खुलेआम धमकी दी— “तुझे आज रात को देखते हैं।” सूत्र बताते है कि हमले के इरादे से कुछ लोग सिविल लाइन एरिया के एक जगह एकत्रित भी हुए थे लेकिन एन मौके पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हमले को लेकर तैयार भीड़ तीतर बितर हो गई।
_मतदान देने पहुंचे चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला सुनियोजित था और मतदान केंद्र के पास भाजपा समर्थक माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे। लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने की यह कोशिश भाजपा प्रत्याशी के लिए भारी पड़ सकती है