कोरबा: छठी कार्यक्रम में शामिल महिला की सोने की चेन लूटकर फरार हुआ युवक, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले में चोरों और लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां छठी कार्यक्रम में शामिल एक महिला की ढाई तोले की सोने की चेन लूटकर एक युवक फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी मेहमान बनकर कार्यक्रम में शामिल हुआ था और खुद को परिवार का करीबी बताकर टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

कैसे हुई वारदात?

घटना रविवार शाम की है। एसईसीएल स्थित ओल्ड पूजा पंडाल में रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी दिलहरण साहू के बेटे कैलाश यादव और बहू पूर्णिमा साहू के नवजात शिशु के छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक वहां आया और परिवार का परिचित बताते हुए पार्टी की व्यवस्था में शामिल हो गया।

जैसे ही पार्टी शुरू होने वाली थी, युवक ने मौका पाकर पूर्णिमा साहू के गले से ढाई तोले की सोने की चेन झपट ली और एक्टिवा से फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेज रफ्तार में भाग निकला।