रायगढ़ में जंगल से भटक कर जंगली सुअर ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। शहरी इलाके में पहुंचने के बाद उसका मुंह डीएफओ बंगला के मेन गेट में फंस गया था। किसी तरह उसका रेस्क्यू किया गया लेकिन ज्यादा चोट के चलते उसकी मौत हो गई।

मामला, रिहायशी इलाके अतरमुड़ा का है। यहां DFO बंगले के अलावा स्कूल और कुछ सरकारी दफ्तर भी है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे जंगल से भटकते हुए एक जंगली सुअर रोज गार्डन में पहुंचा था। जब गार्डन आए लोगों ने उसे देखा तो जंगली सुअर यहां से निकलकर डीएफओ बंगला के पास पहुंच गया।

वन विभाग के लोग गेट को खोलने की कोशिश करते रहे।
वन विभाग के लोग गेट को खोलने की कोशिश करते रहे।

मेन गेट में फंसा, गंभीर चोट भी आई

जंगली सुअर मेन गेट को पार करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान गेट जालीदर होने के कारण जंगली सुअर मेन गेट में ही फंस गया। मामले की जानकारी लगी तो वन अमला भी तुरंत मौके पर पहुंचा। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग गाड़ी रोककर जंगली सुअर का वीडियो बनाने लगे। वहां कई लोग जंगली सुअर को देखने इकट्ठा हो गए।

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गेट में चढ़कर, उसका मुंह निकालने की कोशिश की। जंगली सुअर खुद भी वहां निकलने के लिए छटपटाता रहा। उसके काफी बड़े दांत भी थे, ऐसे में उसके मुंह में गंभीर चोट आ गई थी। उसका मुंह लहूलुहान हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद विभाग के 3 कर्मचारियों ने उसका पैर पकड़कर खींचा और किसी तरह गेट से निकाला।

किसी तरह खींचकर जंगली सुअर को गेट से निकाला गया।
किसी तरह खींचकर जंगली सुअर को गेट से निकाला गया।

लोगों पर किया हमला, सड़क पर दौड़ाया

गेट के चंगुल से छूटते ही सुअर ने रेस्क्यू करने वाले लोगों पर ही हमला कर दिया। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इसके बाद सुअर ने रोड किनारे खड़ी दो बाइकों को टक्कर मारकर गिरा दिया। फिर वहां से दौड़ते हुए रिहायशी इलाका अतरमुड़ा की ओर चला गया।

जंगली सुअर ने लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की। कई लोग उसके हमले से बचे। इसके बाद जंगली सुअर अतरमुड़ा टीवी टावर के पास पहुंच गया। इधर-उधर भागने के दौरान जंगली सुअर नाली में गिर गया।