कोरबा। कोयला उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘जनरल मजदूर’ पदनाम को बदलकर अब ‘जनरल असिस्टेंट’ करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को न केवल नई पहचान मिलेगी, बल्कि उनके कार्य और योगदान को भी एक नई मान्यता दी जाएगी।

सम्मान का बढ़ा स्तर, कर्मचारियों में उत्साह

कोल इंडिया के इस महत्वपूर्ण बदलाव के बाद कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के विभागध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंधक देव कुमार वर्मा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा,
“यह केवल नाम का बदलाव नहीं है, बल्कि यह सम्मान और पहचान का एक नया अध्याय है। अब मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक ‘जनरल असिस्टेंट’ का बेटा हूं। यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी सामाजिक पहचान को सशक्त करने में मदद करेगा।”