कोरबा। जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर देर रात दो गुटों के युवकों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस पहुंची, लेकिन नहीं थमा झगड़ा
घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों गुटों ने पुलिस के सामने ही झगड़ा जारी रखा। स्थिति को बेकाबू होता देख 112 की टीम को मौके पर बुलाया गया।

112 पुलिस ने दिखाया सख्त रुख
हालात बिगड़ते देख 112 पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों गुटों को चेतावनी दी और उन्हें हिरासत में लेकर मानिकपुर थाने भेज दिया।

पुलिस कर रही जांच, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और झगड़े की असली वजह पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी