बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात यास की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न ट्रेनों को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी जिस का विवरण इस प्रकार है। संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे हाई अलर्ट (Cyclone Yaas ALERT!) पर है।
अभी से ही पश्चिम बंगाल से उड़ीसा होकर जाने वाली ट्रेनों को रद करना शुरू कर दिया है। एक दर्जन ट्रेनों रद (East Coast Railway Cancelled 11 Trains) कर दिया गया है।

