आम आदमी पार्टी के कोरबा जिला मीडिया प्रभारी मो,मुशाहिद रज़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि 17 मई को सुरक्षा बलों के द्वारा आदिवासी ग्रामीणों को उनके जमीन पर पुलिस शिविर स्थापना के विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलाबारी की गई थी ।जिसमें 3 ग्रामीण आदिवासी मारे गए। घटना की जांच हेतु आम आदमी पार्टी का जांच दल सिलेगर गांव के लिए रवाना हुआ । जांच दल को पुलिस ने कोडनार थाने में ही रोक लिया है । कोरोना का बहाना बना रोकने पर जांच दल का कोरोना टेस्ट करवाया गया लेकिन टेस्ट नेगेटिव आया ।इन सब के बावजूद जांच दल को आगे जाने नही दिया गया । इस मामले के आम आदमी पार्टी निंदा करता है ।
आम आदमी पार्टी कोरबा के जिला मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा ने कांग्रेस सरकार व भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए तीखे शब्दो में कहा कि बीजापुर जिले के सिलगेर में ग्रामीणों के ऊपर हुई गोलीबारी की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग लगातार हो रही है लेकिन भूपेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
यह बताना लाजमी होगा कि बीजापुर जिले के सिलगेर गांव में स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों द्वारा पुलिस कैम्प खोलने का विरोध किया जा रहा था,जिनके ऊपर पुलिस की गोलीबारी से तीन लोगों की मौत हो गई।दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।