सरकारी पोल्ट्री फार्म में फैला बर्ड फ्लू, 9998 चूजों और 2487 मुर्गियों को मारा गया

PPE किट पहनकर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारीकोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, केंद्र में 12 मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9998 चूजों, 2487 मुर्गियों और 2448 बटेरों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा, लगभग 19,095 अंडों को भी नष्ट कर दिया गया।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रशासन ने सोमवार को आपातकालीन बैठक बुलाई और इस प्रकोप से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इंफेक्टेड जोन और सर्विलांस जोन का निर्धारण

कलेक्टर ने जिले के एक किलोमीटर क्षेत्र को इंफेक्टेड जोन घोषित किया है और 10 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस जोन पर रखा है। इन क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियों और अंडों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।