कोरबा/रायपुर। आकांक्षी जिला कोरबा में जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) फंड के दुरुपयोग को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय और खान मंत्रालय, भारत सरकार ने अलग-अलग शिकायत पत्रों पर कार्यवाही करते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि के दुरुपयोग के मामले में जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
केंद्रीय मंत्रालयों के निर्देश पर जांच के आदेश
केंद्रीय मंत्रालयों से मिले निर्देशों के आधार पर संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को नियमानुसार परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित भेजने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से कोरबा जिले में DMF फंड का दुरुपयोग करने वालों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोयला एवं खनिज मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को शिकायत पत्र भेजा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरबा जिले में DMF फंड का नियम विरुद्ध तरीके से दुरुपयोग हो रहा है।
सोनालिका पुल के अंडरब्रिज में 80 करोड़ का अनियमित आवंटन
कंवर ने आरोप लगाया कि सोनालिका पुल के पास बनने वाले अंडरब्रिज के लिए कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान कोरबा द्वारा 80 करोड़ रुपये का आबंटन नियम विरुद्ध किया गया है। जबकि दस्तावेजों के अनुसार, केवल 30 करोड़ 96 लाख रुपये की कार्ययोजना बनी है, जिसमें से 50 प्रतिशत प्रतिबद्धता राशि के तौर पर 15 करोड़ 48 लाख 44 हजार 500 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति 11 मार्च 2024 को जारी की गई थी।
कोयला चोरी में प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप
कोरबा जिले में एसईसीएल (SECL) के कोयला खदानों से कोयला चोरी के मामले में भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ननकीराम कंवर ने दीपिका, कुसमुण्डा, गेवरा, सरायपाली और मानिकपुर खदानों में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में प्रति टन कमीशन खोरी जोरों पर है और इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी मिलीभगत है।
केन्द्रीय आयोग ने मांगा जवाब
ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने एसईसीएल के सभी कोयला खदानों के जीएम और कलेक्टर कोरबा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।












