कोरबा: डीपीएस बालको की छात्रा जिया कौर अरोड़ा ने इंग्लिश सॉन्ग पर दी शानदार प्रस्तुति

कोरबा। डीपीएस बालको की कक्षा 7वीं की छात्रा जिया कौर अरोड़ा ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इंग्लिश सॉन्ग पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। 12 वर्षीय जिया ने मंच पर आत्मविश्वास और प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक तालियों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों ने जिया की प्रस्तुति की खूब सराहना की। जिया की इस सफलता पर उनके पिता कंवलजीत सिंह अरोड़ा और माता मनप्रीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी की मेहनत और लगन ने उन्हें गौरवान्वित किया है।

विद्यालय प्रबंधन ने भी जिया की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जिया की यह प्रस्तुति न सिर्फ उसके स्कूल बल्कि कोरबा जिले के लिए भी गर्व की बात है।