बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा-नड़पल्ली के घने जंगलों में तीन राज्यों की संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में अब तक 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है। 60 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी 7 किमी क्षेत्र में फैले पहाड़ी इलाके में 300 नक्सलियों को घेरने में सफल रहे हैं।
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के डीआरजी, एसटीएफ, तेलंगाना की ग्रे-हाउंड्स, महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम शामिल है। सुरक्षाबलों के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर कर दिया गया है।
नक्सलियों के बड़े नेताओं की मौजूदगी का था इनपुट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के प्रमुख नेताओं जैसे मिलिट्री बटालियन चीफ हिड़मा, देवा और दामोदर की भी मौजूदगी का इनपुट था। नक्सलियों की यह बड़ी टीम छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा-नड़पल्ली के घने जंगलों में छिपी हुई थी।
12 नक्सली ठिकानों को किया ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 12 ठिकानों का पता लगाया और उन्हें नष्ट कर दिया, जिसमें एक बड़ा बंकर भी शामिल था। इस बंकर में 160 वर्ग फीट का कंक्रीट स्लैब बना हुआ था, जिसमें सौर प्लेट, नक्सली वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
इस ऑपरेशन की निगरानी गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, और इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
