कोरबा। कटघोरा पुलिस ने SECL बगदेवा परियोजना में BSNL टॉवर और अन्य कीमती सामान की चोरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से करीब 10 क्विंटल कबाड़ जब्त किया, जिसमें BSNL टॉवर के लोहे के एंगल, वर्कशॉप से चोरी किए गए रॉड, प्लेट, नट-बोल्ट समेत अन्य लोहे का सामान शामिल है।

आरोपियों का नाम और गिरफ्तारी

आरोपियों की पहचान विकास टंडन, रामसाय और विजय मंझवार के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 12 BK 6806) भी जब्त किया गया है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच शुरू की थी। शांति नगर, बाकीमोंगरा निवासी दिलीप कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया।