कोरबा। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के तहत संचालित दीपिका खदान में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी सामने आई है। खदान क्षेत्र के आसपास बसे अमगांव और मलगांव गांवों के युवक और बच्चे बेरोकटोक खुले खनन क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका गहराती जा रही है।
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में खदान क्षेत्र के भीतर बच्चों और युवाओं को दौड़ते-भागते देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल है।
जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खदान क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ग्रामीण मुख्यतः ब्लास्टिंग में उपयोग होने वाले तारों को इकट्ठा करने और कोयला बीनने के उद्देश्य से जा रहे हैं। यह गतिविधियां न केवल खदान के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, बल्कि ग्रामीणों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन गई हैं।












