दो संदिग्ध अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, हत्या और तस्करी के मामलों में नाम पहले से दर्ज

रायगढ़, 2 मई 2025 — रायगढ़ जिले में अवैध रूप से निवासरत संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर और अभियान का असर साफ नजर आने लगा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जूटमिल थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्टनगर इलाके से दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि अमलीभौना रोड पर कुछ संदिग्ध हथियारों के साथ मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दो संदिग्धों – मिथलेश महतो और नितेश राय को मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मिथलेश महतो से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, जबकि नितेश राय के मेमोरेंडम पर एक बड़ी नाली वाली सिंगल बैरल बंदूक जब्त की गई।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, मिथलेश महतो हत्या, आगजनी और अवैध शराब तस्करी जैसे संगीन अपराधों में पहले भी शामिल रहा है और उस पर समय-समय पर जूटमिल पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

दोनों आरोपी बिहार के मूल निवासी हैं:

  1. मिथलेश महतो, पिता स्व. फुलेना महतो, उम्र 33 वर्ष – मूल निवासी दरौंदा, जिला सिवान (बिहार), वर्तमान पता टिकरापारा सहदेवपाली, थाना जूटमिल।

  2. नितेश राय, पिता वृंदालाल राय, उम्र 28 वर्ष – मूल निवासी बनियापुर, जिला छपरा (बिहार), वर्तमान पता टिकरापारा सहदेवपाली, थाना जूटमिल।