किन्नरों के दो पक्षों के बीच पहले भी हो चुका है विवाद। - Dainik Bhaskarबिलासपुर. छत्तीसगढ़ के किन्नरों को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। किन्नरों के एक गुट ने मुस्लिम धर्म के किन्नर पर संदल चढ़ाने के नाम पर 10-10 हजार रुपए वसूली करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए डरा-धमकाकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। किन्नरों ने सिविल लाइन थाने और एसपी ऑफिस में शिकायत भी की है।

दरअसल, तालापारा में रहने वाली आसमा किन्नर ने बताया कि, उसका गुरु भाई राजकिशोर नगर में रहता है, जो शहर में अलग-अलग इलाका बांटकर लोगों से मांग कर अपनी जीवन गुजारा करती हैं। किन्नर समुदाय ने राजा किन्नर को पेंड्रा-गौरेला क्षेत्र दिया है, उसे वहां अपना काम करना चाहिए। लेकिन, वो अपने क्षेत्र में जाने के बजाय शहर में रहकर किन्नरों से विवाद करती है।