कोरबा में कलयुगी पति ने पत्नी और बच्ची को चलती बाइक से गिराया, दूसरी बेटी होने से करता था प्रताड़ित

कोरबा,कोरबा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए चलती बाइक से गिरा दिया, क्योंकि उसे दो बेटियां हैं और वह लड़का चाहता था। इस घटना में पत्नी और उसकी मासूम बच्ची घायल हो गए। पत्नी ने पति पर अवैध संबंध का भी गंभीर आरोप लगाया है।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड पर सोमवार को यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कुलदीप बघेल (35) अपनी पत्नी अनुराधा बघेल और अपनी एक बच्ची के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान कुलदीप ने जानबूझकर चलती बाइक पर तेज ब्रेक मारकर पत्नी और बच्ची को नीचे गिरा दिया। इस हादसे में अनुराधा बघेल और उनकी बच्ची के सिर और हाथ में चोटें आई हैं।

पीड़िता अनुराधा बघेल ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि कुलदीप उन्हें दूसरी लड़की होने को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था। उनका कहना है कि पति का किसी दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध भी है, जिसके चलते वह उन्हें परेशान करता था।