आरोपी शख्स शनिवार सुबह साली का कटा सिर लेकर इलाके में घूमते दिखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। - Dainik Bhaskarपश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी साली की निर्दयता से हत्या कर, उसका कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पूरे गांव में तांडव किया। यह सनसनीखेज घटना बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव की है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी व्यक्ति एक हाथ में धारदार दरांती और दूसरे हाथ में साली का कटा हुआ सिर लेकर गांव की गलियों में घूमता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह मंदिर के सामने खड़े होकर जयकारे लगाते हुए दिख रहा है, जो लोगों को और भी सिहराने वाला दृश्य बन गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का शुक्रवार रात को अपनी साली से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने दरांती से साली की हत्या कर दी और सिर काटकर खुलेआम गांव में घूमा। स्थानीय लोगों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।