GST छापों के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, ‘हम व्यापारी हैं, चोर नहीं’ पोस्टर लगाकर किया नगर बंद का ऐलान

अंबिकापुर। जिले में लगातार हो रही जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को नगर बंद का आह्वान कर विरोध की बिगुल फूंक दी है। व्यापारियों ने साफ शब्दों में कहा है— “हम व्यापारी हैं, चोर नहीं!”

बीती देर रात व्यापारियों ने शहर में मशाल रैली निकालकर सरकार और विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई पर विरोध जताया। उन्होंने पोस्टर और बैनर जारी कर यह संदेश दिया कि वे जीएसटी की आड़ में किए जा रहे उत्पीड़न को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

व्यापारियों के इस आंदोलन को कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है। आज अंबिकापुर के अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे गए हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार व्यापारियों की बात नहीं सुनेगी और अनावश्यक छापों पर रोक नहीं लगेगी, आंदोलन जारी रहेगा।