सर्चिंग ऑपरेशन में मिला नक्सलियों का छुपाया हुआ राशन

गरियाबंद। मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तौरेंगा जंगल में जिला बल गरियाबंद (ई-30) और सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया. जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, वहां मौजूद नक्सली उनकी आहट पाकर घने जंगलों में भाग निकले. वहीं सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां और राशन बरामद की है. हालांकि इस दौरान वहां मुठभेड़ की स्थिति नहीं बनी.

बता दें, यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत संचालित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराना और ग्रामीण इलाकों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इंदागांव एरिया में खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी. इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके.