
कोरबा, 2 जून 2025। कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 3 से 6 जून 2025 तक विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगी। प्रवास के दौरान वे कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के कई ग्रामों में आमजनों से मुलाकात करेंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
सांसद महंत संविधान बचाओ अभियान, धार्मिक आयोजनों और जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगी। उनके साथ सुरक्षा के लिए पीएसओ इनोसेंट तिर्की तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन को सत्कार, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
