साथी की शहादत पर भावुक हुए बीजापुर एसपी किरण चौहान

सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में रविवार को हुए IED ब्लास्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे को गहरा झटका दिया है। इस हमले में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए, जबकि एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद जब शहीद अधिकारी का पार्थिव शरीर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तो वहां मौजूद बीजापुर एसपी किरण चौहान अपने आंसू नहीं रोक पाए।

बीजापुर एसपी किरण चौहान अपने साथी और सहयोगी अधिकारी आकाश राव गिरपुंजे के साथ कई अभियानों में काम कर चुके थे, जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके। जैसे ही उन्होंने शहीद गिरपुंजे का शव देखा, वे भावुक हो उठे और फूट-फूट कर रो पड़े। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर गया।

https://x.com/lalluram_news/status/1932087537159524801?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1932087537159524801%7Ctwgr%5E4ecd9da5e19863b12dd9db0d812611397d0ff4d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fsukma-ied-blast-bijapur-sp-kiran-chauhan-breaks-down-after-seeing-body-of-martyred-additional-sp-akash-rao-girpunje-in-health-center%2F