कोरबा का शिक्षा विभाग फिर आया विवादों में, अनुकंपा नियुक्ति के एवज में मांगा जा रहा रिश्वत

कोरबा में शिक्षा विभाग और विवादों का रिश्ता कभी गहरा है। आये दिन नए नए कारनामे सामने आते रहते है। ताजा मामले में अनुकंपा नियुक्ति के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है ।सरकारी नौकरी में सारी सुविधाओं के साथ मरने के बाद भी आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से सहारा दिया जाता है लेकिन कोरबा के शिक्षा विभाग में मरने के बाद भी परिजनों को परेशान किया जाता है । शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति शाखा में पदस्थ विजय कौशिक के ऊपर प्रितेश जनार्दन ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है । युवक ने बताया कि उसके पिता खुशीराम जनार्दन माध्यमिक शाला साडा कन्या में प्रधान पाठक थे कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी इसके बाद प्रितेश के द्वारा लगातार अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई लेकिन विजय कौशिक द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए पद खाली ना होने का बहाना बनाते हुए उन्हें प्रताड़ित किया गया रितेश ने इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी गई है इसके साथ ही अखिल भारतीय सतनामी कल्याण संघ ने भी रिश्वतखोर विजय कौशिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।