NSUI की मीटिंग में बैज का iPhone चोरी

रायपुर के राजीव भवन में दीपक बैज का आईफोन चोरी हो गया। बीजेपी ने पूछा कि क्या भूपेश बघेल और सिंहदेव पर शक है ? - Dainik Bhaskarरायपुर.भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी की रविवार को राजीव भवन रायपुर में बैठक हुई। इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज का iPhone चोरी हो गया। मौके पर पुलिस और साइबर टीम मौजूद है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि, मीटिंग के बाद मेरा फोन कहीं खो गया है। या उसे मैंने कहीं रखा है यह याद नहीं है। फोन में ज्यादा कुछ इंपॉर्टेंट चीज नहीं थी, लेकिन गांव से लेकर दिल्ली तक बहुत सारे कॉन्टैक्ट ​​​​​नंबर थे। बस उसी की चिंता है।

वहीं फोन चोरी होने पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज बताएं, उनके मोबाइल में कौन से राज हैं, जो कांग्रेस के लोग जानना चाहते हैं। चोरी के पीछे उनका शक किस पर है, क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई और कांग्रेस नेता पर है। दीपक बैज इसको बताएं।