दोस्तों ने ही कर डाली युवक की निर्मम हत्या, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका शव

शव के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रथयात्रा के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी और उसके हाथ-पैर बांधकर शव को नदी में फेंक दिया। घटना लोरमी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दशरथ वर्मा (22 वर्ष) डबरी पारा वार्ड क्रमांक 2 का निवासी था। 27 जून की शाम दशरथ अपने चार दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।

जब काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन 28 जून को मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा ने लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तलाश शुरू की और शक के आधार पर मृतक के दोस्तों से पूछताछ की। इसी दौरान गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बरामद किया गया। शव के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और सीने पर धारदार हथियार के करीब 15 घाव के निशान मिले।