कोरबा। अत्यधिक वर्षा के चलते खैर भावना कनबेरी मैदान में श्री महापुराण कथा आयोजन स्थल तक वाहनों की आवाजाही में आ रही बाधा को देखते हुए कथा स्थल को बदलने का निर्णय लिया गया है। अब यह आयोजन कोरबा के हृदय स्थल इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा।

12 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाली यह कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के मुखारविंद से रोजाना दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगी।

शिव भक्तों और कथा प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ लें।