मारपीट के दौरान तीसरा युवक बीच-बचाव करने आया।कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अटल आवास में बारिश के दौरान करीब एक घंटे तक यह मारपीट चलती रही। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने पीड़ित युवक पर अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी व्यक्ति युवक की डंडे से पिटाई कर रहा है और उसकी जेब से सामान भी निकाल रहा है।

घटना के वक्त तीसरा युवक बीच-बचाव करने पहुंचा लेकिन मारपीट फिर भी जारी रही।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार अटल आवास में मारपीट, हत्या और चोरी जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह इलाका लगातार आपराधिक वारदातों को लेकर चर्चा में रहता है।