कोरबा। जिले के रसियन हॉस्टल परिसर में रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। परिसर में लगा बिजली का खंभा अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। राजेश साहू समेत आसपास के लोगों ने तुलसीनगर बिजली जोन कार्यालय को फोन कर हालात से अवगत कराया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे बाद आज समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।