कोरबा। कोरबा जिले के रजकम्मा गांव में लगातार बिजली संकट से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार सुबह सड़कों पर फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
चक्काजाम के कारण आमजन, खासकर बस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज धूप में सैकड़ों लोग घंटों फंसे रहे।
ग्रामीणों ने बताई पीड़ा
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। गर्मी के इस मौसम में बिना बिजली के रहना मुश्किल हो गया है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन न किसी ने फोन उठाया और न ही मौके पर आकर समस्या का समाधान किया।
विभागीय लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चक्काजाम करने का फैसला लिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने एक सुर में विद्युत विभाग की मनमानी पर नाराज़गी जताई और तुरंत बिजली बहाल करने की मांग की।
प्रशासनिक प्रयास भी रहे नाकाम
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समझाइश दी और भरोसा दिलाया कि जल्द समाधान कराया जाएगा। बावजूद इसके ग्रामीण चक्काजाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।