जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में नहाने के लिए तालाब में उतरे चार बच्चे डूब गए।
मृत बच्चों की पहचान पुष्पांजली श्रीवास (8 वर्ष), तुषार श्रीवास (5 वर्ष), ख्याति केंवट (6 वर्ष) और अंबिका यादव (6 वर्ष) के रूप में हुई है। चारों अलग-अलग तीन परिवारों के बताए जा रहे हैं। इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चे घर से खेलने के बहाने निकले थे और तालाब में नहाने चले गए। इसी दौरान गहराई में जाने से हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।