CG- विधायक पर हमला: भाजपा विधायक के काफिले पर हमला

बेमेतरा। 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। सतनामी समाज के गुरु और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक का काफिला बेमेतरा-रायपुर बायपास स्थित भोइनाभाटा गांव के पास से गुजर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने अचानक उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में गुरु खुशवंत साहेब की कार का सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया।

घटना की जानकारी लगते ही बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

हमले के बाद सतनामी समाज में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में समाज के लोग घटना की निंदा कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों से विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।