कोरबा, 9 जुलाई 2025। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरदा (जिला कोरबा) की शाला प्रबंध समिति में श्री निर्मल दास महंत को सदस्य के रूप में नामांकित किया है।
इस संबंध में सांसद महोदया द्वारा पत्र जारी कर जानकारी दी गई कि श्री निर्मल दास महंत, पिता स्व. श्री ननकी दास, निवासी ग्राम बिरदा, विकासखंड कटघोरा, जिला कोरबा को उनकी अनुशंसा पर समिति में शामिल किया गया है। यह नामांकन विद्यालय की विकास प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को सशक्त बनाएगा।
सांसद महंत द्वारा जारी पत्र की प्रतिलिपि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा तथा नामांकित सदस्य श्री निर्मल दास महंत को भी प्रेषित की गई है।
यह निर्णय विद्यालय प्रबंधन में जनसहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।