कोरबा, 17 जुलाई। जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उतरदा के रहवासियों की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। यहां पितनी नदी पर पुल नहीं होने के कारण स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बरसात के मौसम में बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बारिश में और बिगड़ती है स्थिति
गांव के बच्चे अपने स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को बचाते हुए नदी पार करते हैं। बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे कई बार बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ता है। कुछ बच्चे गीले कपड़ों में ही स्कूल पहुंचते हैं, जिससे उनकी सेहत भी खतरे में पड़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल बच्चों की ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की समस्या है, क्योंकि यह मार्ग कई गांवों के आवागमन का मुख्य रास्ता है।
मवेशियों के साथ नदी पार करते हैं लोग
रोजमर्रा की जिंदगी में ग्रामीण मवेशियों के साथ इसी नदी से पार होते हैं। इसमें अक्सर फिसलने और बहने जैसी घटनाओं का डर बना रहता है।
पुल निर्माण का प्रस्ताव, लेकिन कार्य शुरू नहीं
पितनी नदी पर 30 मीटर लंबे पुल के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपए निर्धारित की गई है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। हालांकि अब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, जिससे कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा।