
नई दिल्ली: देशभर के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के रूप में देश के किसानों के लिए ₹4000/- पाने का सुनहरा अवसर आया है। बता दें कि हाल ही में पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त भेजी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। पीएम किसान योजना का मकसद देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है।
नए किसान लाभ उठा सकते हैं लाभ
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत अब नए किसान लाभ उठा सकते हैं। आसान शब्दों में कहा जाय तो अगर आप एक किसान हैं और पीएम किसान योजना की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं और अपने घर पर ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नए किसान जो इस योजना में शामिल होना चाहते हैं, वे
30 जून से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 2000 रुपये की ये रकम नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे में अब किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसे मंजूरी मिल गई तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी, यानी दो किस्तों का लाभ मिल सकता है।
जानिए कब तक आएगी किस्त ?
यदि कोई किसान जून में पंजीकरण करता है तो उसे योजना की पहली किस्त (8वीं किस्त) जुलाई में मिलेगी। उन्हें आगामी किश्त भी मिलेगी जो सरकार आमतौर पर अगस्त के महीने में स्थानांतरित करती है। इसका मतलब है कि किसान को पीएम किसान योजना का दोहरा लाभ मिलेगा। योजना के लिए पंजीकरण कराते ही उन्हें 4,000 रुपये मिलेंगे।
