कोरबा NSUI जिलाध्यक्ष ग्रा. मनमोहन राठौर ने एसीबी पावर प्लांट के गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्लांट महाप्रबंधन व जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर छात्रों व आम राहगीरों की परेशानी को लेकर कंक्रीटिंग व रास्ता सुधार की मांग की गई थी, लेकिन लगातार अनदेखी और लापरवाही के चलते अब जनहित में आंदोलन करना जरूरी हो गया है। राठौर ने कहा कि पावर प्लांट की ओर जाने वाला मार्ग जर्जर हो चुका है, जिससे छात्र-छात्राओं व आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएसयूआई की टीम ने महाप्रबंधक और प्रशासन को कई बार इस विषय में अवगत कराया, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई इस लापरवाही के विरोध में NSUI की पूरी टीम, स्थानीय छात्र एवं आम नागरिक 31 जुलाई 2025, गुरुवार को एसीबी पावर प्लांट गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन समस्या का समाधान नहीं करता मनमोहन राठौर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि छात्रों या जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाएगा, तो NSUI सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।