कोरबा। थाना करतला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.420 लीटर शराब और एक वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
10 अगस्त 2025 को करतला पुलिस की टीम ने एव्हरेस्ट चौक, हेडमोरिया के पास एक संदिग्ध वाहन (क्रमांक CG 12 AV 4531) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
जब्त शराब का विवरण इस प्रकार है:
रेडमी मदिरा (180 एमएल) – 11 नग
CG फाइन व्हिस्की – 94 नग
जम्मू स्पेशल व्हिस्की – 10 नग
कुल मात्रा – 21.420 लीटर
अनुमानित कीमत – ₹10,080
जब्त वाहन की कीमत – ₹20,080
वाहन में सवार युवक ने अपना नाम गजराज राठिया, पिता भादरत लाल राठिया, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बिहरचूआ, थाना करतला, जिला कोरबा बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।