कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अगस्त माह में चलाए गए विशेष अभियान में कोरबा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले 266 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन मालिकों से वैध नंबर प्लेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।