कोरबा में हरदी बाजार थाने से 300 मीटर दूर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय ज्योति भारद्वाज के रूप में हुई है, जो हरदी बाजार बाता गांव की रहने वाली थी।
घटना उस समय हुई जब रुद्र प्रताप ज्योति को कॉलेज छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पानी टैंकर ने ज्योति को चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्योति को तुरंत हरदी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर (क्रमांक CG11 AZ 0466) को जब्त कर लिया है। हरदी बाजार चौकी पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ज्योति ने अपने पिता से मिलकर बचाने की गुहार लगाई थी। वह हरदी बाजार कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी