कोरबा : कॉलोनी में अवैध शराब बिक्री से बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, पुलिस पर संरक्षण देने के आरोप

कोरबा। शहर के रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी में अवैध शराब बिक्री का धंधा खुलेआम चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी जीनी अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा देर रात आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शराब उपलब्ध कराई जाती है। शराब लेने वालों में अधिकांश असामाजिक तत्व शामिल होते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस अवैध कारोबार से कॉलोनी का माहौल बिगड़ गया है। खासकर महिलाओं और बच्चों को देर रात शराबियों के उत्पात का भय सताता है। लोगों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति को पुलिस थाने से संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वह बेखौफ होकर शराब की बिक्री करता है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।