नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का 14-15 सितंबर को कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ दौरा

रायपुर। कार्यालय नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा से जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 14 और 15 सितंबर को कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महंत 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे रायपुर स्थित शांति नगर आवास से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6 बजे कोरबा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्री विश्राम कोरबा में होगा।

अगले दिन 15 सितंबर को प्रातः 10 बजे वे कोरबा से सारागांव (जांजगीर-चांपा) के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे सारागांव पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सारागांव से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे रायगढ़ पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रात्री विश्राम रायगढ़ में रहेगा।