कोरबा। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सोमवार को कोरबा में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ अभियान के तहत मशाल रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक चुनाव में कथित वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रमाण सहित अपनी बात देश के सामने रखी है।
पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को किसी भी सरकार या पार्टी के दबाव में नहीं आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से पूछे गए सवालों का जवाब भाजपा प्रवक्ता दे रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।
वहीं, विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाकर चुनावी प्रक्रिया की पोल खोली है। इस मौके पर एनटीपीसी गेस्ट हाउस में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सचिन पायलट से मुलाकात कर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिस तरह का माहौल इस समय छत्तीसगढ़ में बन रहा है, उससे कांग्रेस की वापसी की संभावनाएं और मजबूत हो रही हैं।











