dead body near asphalt plant रायगढ़, 2 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक ग्रामीण की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
road accident: दुर्गा पूजा के दिन बालोद में हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत
सुबह मवेशी चराने निकला था ग्रामीण, शाम तक नहीं लौटा
मृतक की पहचान सुकमन निषाद (50), निवासी कुंजेमुरा के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, वह बुधवार सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
saay cabinet decisions: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक में सामाजिक कल्याण पर फोकस
डामर प्लांट के पीछे खेत में मिली लाश
गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीणों को डामर प्लांट के पीछे खेत में लाश पड़ी मिली, जो खून से सनी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तमनार थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।