balco plant accident: बालको प्लांट में हादसा, कर्मचारियों की जान जोखिम में, कार्रवाई की मांग

balco plant accident कोरबा (छत्तीसगढ़), 3 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बालको प्लांट में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ESP) संयंत्र अचानक गिर पड़ा। इस घटना से प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।

dead body near asphalt plant: तमनार थाना क्षेत्र में हत्या की आशंका, ग्रामीण की लाश खेत में मिली

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब संयंत्र के पास कुछ कर्मचारी नियमित कार्य में लगे हुए थे। गनीमत रही कि हादसे के समय भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे किसी तरह की जनहानि की सूचना फिलहाल नहीं है। हालांकि संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने से प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

saay cabinet decisions: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक में सामाजिक कल्याण पर फोकस

बताया जा रहा है कि यह ESP संयंत्र दो दशक से अधिक पुराना था और इसकी मेंटेनेंस को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। कर्मचारियों और यूनियनों ने कई बार संयंत्र की जर्जर स्थिति को लेकर प्रबंधन को चेताया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।