कोरबा। शहर के रिहायशी क्षेत्र रविशंकर शुक्ल नगर, राठौर स्ट्रीट में शुक्रवार शाम एक सुनसनीखेज लूट की घटना हुई। दो अज्ञात युवकों ने किराए का मकान देखने के बहाने घर में घुसकर, वहां अकेले मौजूद देवेश सिंह (34 वर्ष) से मारपीट की और सोने के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, देवेश सिंह की मां की तबीयत बिगड़ने पर परिवार उन्हें इलाज के लिए रायपुर ले गया था, इस दौरान देवेश घर पर अकेले थे। शाम करीब 4 बजे दो युवक मकान देखने का बहाना बनाकर पहुंचे और बातचीत करते हुए घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी से सोने के कंगन, बाली और करीब 4,000 रुपये नकद लूट लिए।
घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। जिलेभर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है।